हापुड़ के मेरठ रोड पर जान जोखिम में डालकर मोपेड पर कार जितनी सवारी बैठी हुई है। जिसमे मोपेड पर पांच लोग सवार है। जो यतायात के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। मोपेड पर सवार पांच लोगों को न तो अपनी जान की परवाह है और न ही किसी ओर की।
बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चलाना, तेज रफ्तार से वाहन चलाना, ट्रिपल राइडिंग सहित अन्य कारणों से भी सड़क हादसे बढ़ रहे हैं और सड़कों पर जिंदगियां दम तोड़ रहीं हैं। रोजाना होने वाले हादसों में अधिकतर दुपहिया वाहन सवार शामिल होते हैं। लेकिन लोगों को न तो अपनी जान की परवाह है और न ही किसी अन्य की।
जहां एक तरफ सड़क सुरक्षा को लेकर पूरे देश में अभियान चलाया जा रहा है, ट्रैफिक पुलिस लगातार यातायात व्यवस्था पर नजर रख रही है। वहीं इन जैसे लोग अब भी यतायात के नियमों की धज्जियां उड़ाने से पीछे नहीं हट रहे हैं।