हापुड़ में प्रीत विहार वासियों की जल्द एक बड़ी समस्या का समाधान होगा। इस क्षेत्र में पांच पार्कों का सुंदरीकरण किया जाएगा। एचपीडीए का उद्यान विभाग यहां पर काम कराएगा, पार्कों में पौधों के साथ ही ओपन जिम व झूले भी लगेंगे।
इस संबंध में प्राधिकरण के सचिव प्रदीप कुमार सिंह का कहना है कि प्रीत विहार में पांच पार्कों को विकसित कराया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने इसके लिए मांग भी की थी। शहर से सटे होने के बाद भी शहर के विकास से दूर थे। शहर के लोग पार्कों में सैर-सपाटे के साथ-साथ पार्कों में व्यायाम भी कर सकेंगे। पार्कों में ओपन एयर जिम स्थापित किए जाएंगे।
सौंदर्यीकरण के लिए यहां बुजुर्गों को बैठने के लिए कुर्सियां लगाई जाएगी और बच्चों के लिए झूले। पार्कों में पौधों व झूले भी लगेंगे। नई तस्वीर देखने को मिलेगी। `