हापुड़ दिल्ली रोड स्थित बिजलीघर से जुड़े 11 मोहल्लों को अब निर्बाध सप्लाई मिलेगी। डेढ़ महीने से फुंके पांच एमवीए क्षमता के ट्रांसफार्मर को बदल दिया गया है। प्रभावित फीडर को अब इसी से जोड़ा गया है, साथ ही अन्य कई मोहल्लों को भी बिजनेस प्लान में शामिल किया गया है।
पांच एमवीए क्षमता के ट्रांसफार्मर की सहायता से दिल्ली रोड बिजलीघर के फीडर नंबर पांच से मोहल्ला रफीकनगर, राजीव विहार, त्रिलोकीपुरम, मजीदपुरा, अलीनगर, कोटला मेवतियान, दिल्ली गेट, गद्दा पाड़ा, जगदीशपुरम, पीरबाउद्दीन, किशनपुरा की बिजली आपूर्ति होती है। करीब डेढ़ महीने पहले यह ट्रांसफार्मर फुंक गया था। इससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गई थीं।
इसके साथ ही धीरखेड़ा, ब्रजघाट और पिलखुवा के एक बिजलीघर में लगा पांच एमवीए का ट्रांसफार्मर भी खराब हुआ था। इसमें जेई समेत अधिकारियों को चार्जशीट भी मिली थी। दिल्ली रोड बिजलीघर के 11 मोहल्लों को दूसरे बिजलीघरों से जोड़ दिया गया था। लेकिन ओवर लोडिंग और ट्रिपिंग से उपभोक्ताओं को निजात नहीं मिल सकी। हालांकि अब इस ट्रांसफार्मर को बदलवा दिया गया है। अब बार-बार होने वाले लोकल फाल्ट व ट्रिपिंग से लोगों को मुक्ति मिल जाएगी।
अधीक्षण अभियंता अवनीश कुमार- ने बताया की दिल्ली रोड बिजलीघर पर फुंके पांच एमबीए क्षमता के ट्रांसफार्मर को बदल दिया गया है। उपभोक्ताओं को अब निर्बाध सप्लाई मिल सकेगी। ट्रांसफार्मर के अनुरक्षण को लेकर कड़े निर्देश दिए हैं।