हापुड़ जिले में पांच संपर्क मार्गों का निर्माण, नवीनीकरण और विशेष मरम्मत कराई जाएगी। करीब 1.95 करोड़ रूपये की लागत से कार्य कराए जाएंगे। इन संपर्क मार्गों से हजारों ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। इसके लिए लोक निर्माण विभाग ने टेंडर निकाले हैं। मार्च माह से निर्माण कार्य शुरू कराए जाएंगे।
लोक निर्माण विभाग द्वारा 40 लाख रुपये से गढ़-अब्दुल्लापुर भगवंतपुर रोड, 42.50 लाख रुपये से एनएच-24 निजामपुर से बदनौली-मोदीनगर-हापुड़ मार्ग किमी. 18 व 19 वाया कस्तला कासमाबाद और कस्तला की मंढैया-अमीरपुर नंगौला मार्ग, 36.30 लाख से सपनावत-इकलैडी भावा बॉर्डर मार्ग, 38 लाख से ब्रजघाट से बागड़पुर सिकंदरपुर मार्ग व 38.25 लाख से जखैड़ा से ढोलपुर नानई पलवाड़ा तक मार्ग की विशेष मरम्मत और नवीनीकरण का कार्य किया जाएगा। इन मार्गों से जुड़े गांव सरावा, जसरूपनगर, दस्तोई, धौलाना, हाफिजपुर सहित अन्य गांवों के हजारों ग्रामीणों को भी लाभ मिलेगा।
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता नरेश कुमार का कहना है कि सभी कार्य मार्च में शुरू कराने का प्रयास किया जाएगा। इसके लिए विभाग ने टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मार्गों की मरम्मत, नवीनीकरण आदि कार्य कराए जाएंगे।