हापुड़ में थाना देहात क्षेत्र में जमीन फर्जीवाड़े का एक मामला सामने आया है। आरोप है कि मोहल्ला नेहरू कॉलोनी में कुछ लोगों ने फर्जी कागजातों के आधार पर प्लाट दिखाकर एक व्यक्ति से पांच लाख रुपये हड़प लिए। रुपये वापस मांगने पर अब आरोपी पीड़ित से मारपीट करने पर उतारू है। पीड़ित ने इसकी शिकायत एसपी से की। जिनके आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
मोहल्ला संजय विहार आवास विकास कालोनी निवासी हरेंद्र त्यागी ने बताया कि अक्तूबर माह में मनीष त्यागी निवासी सर्वोदय कालोनी मेरठ ने उसे नेहरु कालोनी में एक प्लाट दिखाया था। प्लाट पसंद आने पर आरोपी ने फर्जी कागजात दिखाकर उससे पांच लाख रुपये का बयाना एडवांस ले लिए। इसके बाद पीड़ित को जानकारी हुई कि इस प्लाट को जो कागजात उसे दिखाए गए थे, वह प्लाट सुभतंरा त्यागी के नाम है और उनकी मृत्यु हो चुकी है। जबकि आरोपी उसे यह प्लाट अपना बताकर दिखाया था और उससे बयान के रूप में पांच लाख रुपये हड़प लिए। इसके बाद पीड़ित द्वारा अपने रुपये वापस मांगने पर आरोपी मनीष त्यागी, ओमदत्त त्यागी, शिवकुमार शर्मा व वीरेंद्र त्यागी उससे मारपीट करने पर उतारू हो गए।
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि एसपी के आदेश पर मनीष त्यागी, ओमदत्त त्यागी, शिवकुमार शर्मा व विरेंद्र त्यागी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।