जनपद हापुड़ के सीएमओ डॉ सुनील त्यागी ने गढ़ रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें निरीक्षण में बाल रोग विशेषज्ञ समेत पांच कर्मचारी गैरहाजिर मिले।
सीएमओ डॉ सुनील त्यागी शुक्रवार सुबह 10.50 बजे गढ़ रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचे। यहां उन्हें बाल रोग विशेषज्ञ डॉ मयंक दीक्षित, लैब सहायक शैलेश, स्टॉफ नर्स अंशुल, वार्ड आया अजरा और एक अन्य कर्मचारी आभा गैरहाजिर मिली।
जिनका एक दिन का वेतन काटने के सीएमओ ने निर्देश दिए। सीएमओ ने दवाईयों का स्टॉक चैक किया। अस्पताल के प्रत्येक वार्ड का औचक निरीक्षण किया गया। कतार में लगे मरीज एवं भर्ती मरीजों बातचीत भी की गई। सफाई व्यवस्था बेहतर रखने के आदेश दिए गए हैं।
औचक निरीक्षण में गैरहाजिर मिले पांच कर्मचारियों को सीएमओ ने नोटिस जारी कराने के आदेश दिए हैं। सभी से स्पष्टीकरण मांगा जायेगा ताकि भविष्य में उक्त कर्मचारी ड्यूटी के प्रति लापरवाही नहीं बरत सकें