हापुड़ जिले में मंगलवार को डेंगू के पांच मरीज मिले, एलाइजा टेस्ट में इस रोग की पुष्टि हुई। इन मरीजों के घर के आस पास चले अभियान में 58 स्थानों पर लार्वा मिला, जिसे नष्ट कराया गया।
जिले में मंगलवार को डेंगू के पांच मरीज मिलने से इस वर्ष डेंगू के मरीजों की संख्या 212 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 54 संदिग्धों के नमूने जुटाए थे, एलाइजा जांच में पांच नमूने पॉजिटिव आए। बड़ौदा हिंदवान, मोहम्मदपुर खुडलिया, गोहरा आलमगीरपुर, जनूपुरा में ये मरीज मिले। डीएमओ डॉ. सतेंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम ने मरीजों के घरों के आस पास 248 घरों में सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान 214 कूलर, 486 गमले, 45 ड्रम, 41 टायर, 207 फ्रीज की देर, 438 अन्य पात्रों की जांच की। इसमें 58 स्थानों पर डेंगू का लार्वा मिला, जिसे नष्ट कराया गया।
अब तक विभाग की जांच में 212 मरीज मिले हैं, जबकि प्राइवेट में हजारों मरीजों का इलाज किया गया है। लेकिन इनकी रिपोर्ट में डेंगू नहीं दिखाया गया। अस्पतालों के वार्डों में अभी भी मरीजों की भरमार है। डेंगू के साथ वायरल, टाइफाइड के मरीज अधिक हैं। इन मरीजों का इलाज 12 से 15 दिनों तक चल रहा है।
हापुड़ सीएमओ डॉ. सुनील त्यागी- ने बताया की तापमान गिरने से डेंगू का असर कम होगा, मंगलवार को पांच मरीज मिले हैं। बुखार होने पर जांच कर, आवश्यक उपचार लें। झोलाछापों के चक्कर में न पड़ें।