हापुड़ जिले में अत्याधुनिक स्टेडियम की मुराद अब पूरी होने जा रही है। स्टेडियम का निर्माण कार्य तेजी से शुरू होगा। शासन ने बाबूगढ़ में बनने वाले स्टेडियम के लिए पहले चरण पहली किस्त के रूप में पांच करोड़ रुपये की धनराशि जारी की है। जिसके बाद अब टेंडर प्रक्रिया को शुरू कराया जाएगा।लगभग 25 एकड़ भूमि में स्टेडियम का निर्माण होना है। इसके बनने से खिलाड़ियों को सभी सुविधाएं मिलेंगी।
गांव असौड़ा में मिनी स्टेडियम बनकर तैयार है, लेकिन अभी तक किसी खेल संस्था ने इसे लीज पर नहीं लिया है। जिला पंचायत ने इसका निर्माण कराया था। लीज पर देने के लिए तीन बार टेंडर भी निकाला गया, लेकिन कोई खेल संस्था आगे नहीं आई।
वहीं बड़े स्टेडियम के लिए बाबूगढ़ में 25 एकड़ जमीन चिन्हित की गई थी। जिसके बजट का प्रस्ताव काफी पहले शासन को भेजा गया था। पिछली डेढ़ साल से यह मामला अटका हुआ था। स्टेडियम के निर्माण में बार-बार रोड़े आते रहे और तीन बार इसका संशोधित प्रस्ताव शासन को भेजा गया। शासन ने अब पांच करोड़ की धनराशि जारी कर दी है। करीब 24 करोड़ रुपये से इसका निर्माण होना है। बजट जारी होने के बाद स्टेडियम निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। करीब एक वर्ष में इसका निर्माण कार्य पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।