जनपद हापुड़ के कुचेसर चौपला थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में बृहस्पतिवार दोपहर मंगलवार को हाइटेंशन लाइन से निकली चिंगारी से पांच बीघा खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। यह घटना रसूलपुर बहलोलपुर गांव की है। सूचना पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाई।
गांव रसूलपुर बहलोलपुर निवासी श्याम सिंह ने बताया कि उसकी तीस बीघा जमीन में गेहूं की फसल है। इसके ऊपर से हाइटेंशन लाइन गुजर रही है। बृहस्पतिवार दोपहर हाइटेंशन लाइन के तार से अचानक उठी चिंगारी से गेहूं की फसल ने आग पकड़ ली। आग लगने की सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और खेत की जुताई कर आग को बढ़ने से रोका।
सूचना पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाई, लेकिन, जब तक आग पर काबू पाया गया। तब तक पांच बीघा फसल जलकर राख हो गई। वहीं, थाना बाबूगढ़ कस्बा स्थित नीलकंठ फार्म हाउस के पीछे कूड़े के ढेर में आग लग गई।