जेएमएस ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स के उपरोक्त छात्र/छात्राओं ने दिनांक 26-11-2024 को अपने शिक्षण के व्यावहारिक अनुप्रयोगों को देखने के लिए अनमोल इंडस्ट्रीज, नोएडा की एक व्यावहारिक औद्योगिक यात्रा की। औद्योगिक यात्रा का मुख्य उद्देश्य अकादमिक ज्ञान और वास्तविक दुनिया की उद्योग प्रथाओं के बीच अंतर को समझने के लिए छात्र/छात्राओं को एक वरदान के रूप में साबित हुई।
खाद्य प्रसंस्करण और पैकेजिंग क्षेत्र की अग्रणी निर्माता अनमोल इंडस्ट्रीज ने अपनी अत्याधुनिक सुविधाओं में छात्रों का भव्यता से स्वागत किया। छात्रों को उत्पादन लाइनों का एक निर्देशित दौरा कराया गया, जहां उन्हें बिस्कुट, कुकीज़ और स्नैक्स जैसे लोकप्रिय खाद्य पदार्थों के उत्पादन में शामिल प्रक्रियाओं का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त हुआ। उद्योग विशेषज्ञों ने सूचनात्मक सत्र के साथ छात्र/छात्राओं को नयी नयी टिप्स देते हुए अनमोल इंडस्ट्रीज के संचालन, आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन, गुणवत्ता नियंत्रण और टिकाऊ प्रथाओं का विस्तृत अवलोकन प्रदान कराया। सभी विद्यार्थी विशेष रूप से उत्पादन और पैकेजिंग प्रक्रियाओं में उपयोग की जाने वाली उन्नत मशीनरी से आकर्षित हुए एवं उन्होंने उन तकनीकी नवाचारों पर प्रकाश डाला जो गुणवत्ता और दक्षता बनाए रखने में मदद करते हैं।
भोजनावकाश के बाद छात्रों को कंपनी में कार्यरत इंजीनियरों और पेशेवरों के साथ बातचीत करने का अवसर मिला। पेशेवरों ने अपने अनुभव, उद्योग में आने वाली चुनौतियों और सुरक्षा मानकों और गुणवत्ता आश्वासन के महत्व पर अंतर्दृष्टि साझा की। छात्रों को स्वचालन, इन्वेंट्री प्रबंधन और उत्पाद विकास के उपयोग सहित औद्योगिक उत्पादन के व्यावहारिक पहलुओं का निरीक्षण करने का भी मौका मिला।
संस्थान के माननीय मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ० आयुष सिंघल जी ने बताया कि इंडस्ट्रियल विजिट के दौरान सभी छात्र /छात्राओं के साथ कंपनी के अधिकारियो के संवाद ने उन्हें टेक्निकल ज्ञान के साथ-साथ भविष्य में अच्छे प्रोफेशनल बनने के लिए जो टिप्स दिए है उसके लिए संस्थान का मैनेजमेंट अनमोल इंडस्ट्रीज का आभार प्रकट करता है तथा साथ ही प्रबंध निदेशक डॉ० सिंघल जी ने संस्थान की प्लेसमेंट हेड साक्षी गुप्ता के अथक प्रयासों की भी सराहना की।
संस्थान के डायरेक्टर जनरल प्रो०(डॉ०) सुभाष गौतम जी ने बताया की, “व्यावसायिक शिक्षा में अनुभवात्मक शिक्षा एवं एक्सपोज़र का ज्ञान जो बड़े पैमाने पर विनिर्माण कैसे संचालित होता है, उसकी गहरी समझ छात्र/छात्राओं को प्रदान करता है। निस्संदेह इससे उनके शैक्षणिक ज्ञान को बढ़ावा मिलेगा और औद्योगिक प्रबंधन, इंजीनियरिंग और विनिर्माण में भविष्य के कैरियर पथों को प्रेरित भी करेगा।
संस्थान के माननीय सचिव डॉ० रोहन सिंघल जी ने जानकारी देते हुए कहा कि हमारे छात्र/छात्राये नियमित रूप से कक्षाओं के साथ- साथ औद्योगिक दौरो में बढ़चढ़ कर प्रतिभाग कर रहे है जिसका परिणाम सभी छात्र/छात्राओं को भविष्य में अच्छे -अच्छे प्लेसमेंट पाने में मदद करेगा। इंडस्ट्रियल विजिट का सफलता पूर्वक भ्रमण करने एवं आयोजन करने में ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट हेड श्रीमती साक्षी गुप्ता व् इंजीनियरिंग विभाग की डीन शीबा खालिद का विशेष योगदान रहा।