हापुड़ के एडेड कॉलेजों में छात्रों की पढ़ाई कराने की मांग को लेकर स्नातक प्रथम वर्ष की बीएससी और बीकॉम की कक्षाएं 18 सितंबर से चलाने की तैयारी है। बीए की कक्षाएं अगले सप्ताह शुरू होंगी, क्योंकि बीए द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर ही इंटरनल परीक्षाएं चल रही हैं। सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों में सत्र लेट हो सकता है।
तीनों बोर्ड के 12वीं का परिणाम करीब तीन महीने पहले घोषित हुआ था। लेकिन सीसीएसयू की लेटलतीफी से प्रवेश प्रक्रिया अभी तक भी पूर्ण नहीं हो सकी है। एडेड कॉलेजों में एडेड सीटें फुल हो गई हैं, लेकिन सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों में सीटें अभी भी खाली पड़ी हैं। बहरहाल, एडेड कॉलेजों में अब कक्षाएं चलाने की तैयारी है। पहले 14 सितंबर से कक्षाएं चलाने का निर्णय लिया गया था। लेकिन कॉलेजों में परीक्षाओं के चलते नियत समय पर कक्षाएं नहीं चल सकी। एडमिशन ले चुके छात्र भी रोजाना कॉलेज पहुंचकर पढ़ाई कराने की मांग कर रहे हैं।
परास्नातक अंतिम वर्ष के छात्रों की कक्षाएं चालू हो चुकी है। हालांकि कॉलेजों में चल रही परीक्षाएं पढ़ाई में व्यवधान पैदा करती हैं। बीए द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर के छात्रों के साथ समस्या सबसे अधिक है।
19 तक होंगे पीजी की दूसरी मेरिट के प्रवेश-परास्नातक में प्रवेश के लिए संभवत शनिवार से प्रवेश शुरू हो जाएंगे। 19 सितंबर तक प्रवेश लिए जा सकते हैं, सीसीएसयू से दूसरी मेरिट में प्रवेश की तिथि घोषित कर दी गई है। कॉलेजों ने भी इसकी तैयारी पूरी कर ली है।
प्राचार्य एसएसवी पीजी कॉलेज प्रो. नवीन चंद्र- ने बताया की स्नातक के बीएससी और बीकॉम की कक्षाएं 18 सितंबर से शुरू हो जाएंगी। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है, बीए की कक्षाएं भी जल्द ही चालू कराई जाएंगी।