हापुड़ के एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि जिले में निष्पक्ष, निर्भीक, पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराना पुलिस की पहली प्राथमिकता है।
थानेवार संभ्रांत लोगों के साथ बैठकों का आयोजन किया जा रहा। थाना स्तर पर बने बीट रजिस्टर में प्रतिदिन की कार्यवाही की जा रही। वांछित, हिस्ट्रीशीटर के अलावा ऐसे लोगों की जानकारी ली जा रही है, जिनके विरुद्ध पूर्व में हुए चुनावों में मामले दर्ज हैं। गांव प्रहरियों के अलावा बीट आरक्षियों को इस काम लगाया गया है।
सक्रिय अपराधियों पर भी सख्ती के साथ पुलिस की कार्यवाही जारी है। कहा की जिले में निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव/निर्वाचन संपन्न कराना पहली प्राथमिकता रहेगी। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
एसपी ने बताया कि जिला पुलिस अब तक करीब छह हजार लोगों के खिलाफ मुचलका पाबंद, 14 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट, 51 अपराधियों पर जिला बदर, 50 अपराधियों पर गैंगस्टर व 75 लोगों के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्यवाही कर चुकी है।