हापुड़ में रमजान माह का पहला जुमा आज है। मस्जिदों में नमाज अदा करने के लिए नमाजियों की भीड़ उमड़ेगी। रोजेदारों को परेशानी न हो इसके लिए मस्जिदों में तैयारी कर ली गई है। वहीं, रोजेदारों ने रोजा रखने के लिए बृहस्पतिवार को बाजार में सहरी के सामान की खरीदारी की।
रमजान माह का मुस्लिम समाज में महत्व होता है और इस माह में पड़ने वाले जुमे का भी विशेष महत्व होता है। रमजान माह का पहला जुमा होने से रोजेदारों में खास उमंग है। शहर समेत ग्रामीण इलाकों में रोजेदारों ने नमाज-ए-जुमा अदा कर, देश के अमन और तरक्की की दुआएं करेंगे। जुमे की नमाज अदा करने के लिए पहले से ही तैयारी शुरू हो जाती है। जुमे की अजान होते ही सभी अपने काम को छोड़कर मस्जिदों में नमाज अदा करने के लिए रवाना हो जाते हैं। इस बार हल्की गर्मी और धूप में बहुत गर्मी नहीं होने से रोजेदारों को थोड़ी राहत है।
12 मार्च से रमजान की शुरूआत हो चुकी है और शुक्रवार को रमजान माह का पहला जुमा है। नमाज अदा करने के लिए मस्जिदों में नमाजियों काफी भीड़ उमड़ेगी। इसके लिए मस्जिद कमेटी द्वारा साफ सफाई के साथ पानी की व्यवस्था दुरुस्त कर ली गई है। इसके साथ ही रोजा रखने के लिए बाजार में सहरी के सामान की भी जमकर खरीदारी की गई। मुफ्ती खालिद कासमी ने बताया कि जुमा को हफ्ते की ईद भी कहा जाता है। रमजान में मस्जिदों में नमाजियों की भीड़ उमड़ रही है। जुमे के दिन ओर अधिक संख्या में रोजेदार जुमे की नमाज अदा करेंगें, इसके लिए तैयारियां कर ली गई हैं।