जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के गांव नेकनामपुर फुलड़ी में रास्ते की तरफ निर्माणाधीन मकान की खिड़की खोलने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। आरोपी पक्ष को समझने पर आरोपी ने गुस्से में फायर कर दिया।
फुलड़ी निवासी नोजिल ने बताया कि वह गांव में मकान का निर्माण करवा रहा है। जिसे लेकर पड़ोस में रहने वाले एक परिवार के लोग उससे रंजिश मानते हैं। आरोपियों ने उनके घर की तरफ मकान की खिड़की अथवा रोशनदान निकालने पर उसे और उसके परिवार के लोगों को धमकी दी।
पीड़ित का कहना है कि दोनों मकानों के बीच रास्ता है, जिसे लेकर उसके परिजनों ने आरोपी पक्ष को समझाने का प्रयास किया। इससे आरोपी पक्ष के लोग गुस्सा हो उठे। 28 फरवरी की शाम एतकाद अपने भाइयों समेत हसरत, सुऐब, तबरेज समेत अन्य लोगों को लेकर उसके घर में घुस आया। आरोपियों ने हंगामा करते हुए उसके भतीजे फिरोज पर तमंचे से फायर किया, जिससे वह बाल-बाल बचा। एसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ है।
एसपी के निर्देश पर दिलशाद, नौशाद, फरियाद, ऐतकाद, हसरत, सुऐब, तबरेज के खिलाफ बलवा, तोड़फोड़, जानलेवा हमला समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मामले की जांच की जा रही है। जांच कर कार्यवाही की जाएगी।