हापुड़। झांसी अग्निकांड के बाद अग्निशमन विभाग के सीएफओ और विद्युत सुरक्षा के सहायक निदेशक ने सोमवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण कर किया अग्नि सुरक्षा के इंतजामों को परखा। मॉकड्रिल की साथ ही आपात स्थिति से निपटने के लिए कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया।
झांसी के मेडिकल में आग लगने से नवजातों की मौत के बाद अफसर जांच में जुट गए हैं। हालांकि हापुड़ के अधिकांश सरकारी और निजी अस्पतालों में अग्निशमन सुरक्षा की व्यवस्था नहीं है। जिन अस्पतालों पर फायर की एनओसी भी नहीं है, उनके पंजीकरण का भी नवीनीकरण किया गया है। सजगता बरतने के लिए सोमवार को सीएफओ मनु शर्मा व विद्युत सुरक्षा के सहायक निदेशक भागीरथ ने जिला अस्पताल का निरीक्षण करके व्यवस्थाओं को देखा। स्टाफ को आग समेत आपात स्थिति से बचने का प्रशिक्षण दिया। सीएमएस डॉ. प्रदीप मित्तल भी मौजूद रहे।