हापुड़ में नौतपा समाप्त होने के बाद लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत की उम्मीद थी, लेकिन सोमवार को भी सूरज की तेज तपिश ने लोगों को बेहाल कर दिया। आसमान से आग बरसती रही, वहीं तापमान भी 42 डिग्री तक पहुंच गया।
बीते कुछ दिनों से भीषण गर्मी का कहर जारी है। 25 मई को नौतपा की शुरुआत हुई और उसके बाद से तापमान लगातार बढ़ता रहा। दिन में अधिकतम तापमान भी 46 डिग्री तक पहुंच गया था, रविवार को नौतपा के आखिरी दिन भी आसमान से खूब आग बरसी। सोमवार को तापमान भी कम होने की उम्मीद थी। लेकिन दिनभर आसमान से आग बरसती रही। आसमान से बरस रही आग और चल रही गर्म हवाओं से पारा 42 डिग्री के पार पहुंच गया। 16 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गर्म हवाएं चलती रही, जिससे बचने के लिए लोग घरों से निकलने में भी बचते नजर आए।
मौसम वैज्ञानिक डॉ. अशोक कुमार का कहना है कि नौतपा खत्म होने के बाद भी गर्मी से राहत की कोई उम्मीद अभी नजर नहीं आ रही है। सोमवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री व न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अगले सप्ताह से भी तापमान बढ़ने के आसार नजर आ रहे हैं।