जनपद हापुड़ के ब्रजघाट गंगा के बीच में स्थित टापू पर बसे गांव गंगानगर में बुधवार की देर शाम अज्ञात कारणों से लगी आग ने दो परिवार को बेघर कर दिया। घरों में रखा सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
विमल मंडल बुधवार की देर शाम परिवार के लोगों के साथ घर पर मौजूद थे। इसी दौरान अचानक उनके घर में अज्ञात कारण से आग लग गई। मकान झोपड़ीनुमा होने के कारण आग तेजी से फैली और देखते ही देखते भीषण आग ने बराबर में ही आशुतोष मंडल के घर को भी चपेट में ले लिया। विमल, आशु और उनके परिजनों ने बाहर भाग कर अपनी जान बचाई। लेकिन इस आग ने उनका सबकुछ जलकर राख कर दिया।
वहीं ग्रामीणों के साथ मिलकर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन तब तक घर और उसमें रखा सभी सामान जल गया। विमल ने बताया कि मंदिर बनाने के लिए रखे करीब 35 हजार रुपये, पलंग, कपड़े, अनाज, टीवी समेत अन्य सभी सामान नष्ट हो गया है। वहीं आशु के घर रखी पांच हजार की नकदी भी जल गई। सूचना मिलने के बाद बलवापुर ग्राम प्रधान मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को मदद का आश्वासन दिया।