जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के मोहल्ला सेगेवाला में छत पर रखे सैंटों (मूढ़ा बनाने का कच्चा माल) में आग लग गई। लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया।
सेगेवाला निवासी लता देवी ने कोतवाली में तहरीर दी है। जिसने बताया कि उसके पति की कुछ समय पहले मौत हो चुकी है। जिसके बाद से वह मूढ़े बनाकर पालन-पोषण कर रही है। उसने मूढ़े बनाने के लिए उपयोग में आने वाले सैंटे अपने मकान की छत पर रखे हुए हैं। बुधवार की शाम को कुछ शरारती तत्वों ने उसमें आग लगा दी।
सामान में आग लगने से छत से लपटे उठने लगी। लपटे और धुंआ उठते देख पड़ोसियों ने उसे जानकारी दी। उसने पड़ोस में रहने वाले लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन शरारती तत्वों के कारण आग की चपेट में आने से करीब दो लाख रुपये का मूढ़ा बनाने का कच्चा माल जलकर राख हो गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद पांडेय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।