हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पीरबाउद्दीन में तंग गली में चल रही पावरलूम फैक्टरी में अज्ञात कारणों से आग लग गई। देखते ही देखते भीषण आग फैल गई। आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिसे देख अफरा तफरी मच गई। दमकल कर्मियों ने चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं, आग में 21 मशीनों समेत लाखों रुपये का माल जलकर राख हो गया। आग में कोई भी जनहानि नहीं हुई।
मोहल्ला पीरबाउद्दीन निवासी नफीस व शमशाद की मोहल्ले में ही पावरलूम फैक्टरी है। सोमवार की देर रात करीब दो बजे अचानक फैक्टरी में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी फैक्टरी को अपनी चपेट में ले लिया। आग की ऊंची- ऊंची लपटें उठती देख मोहल्ले के लोगों में अफरातफरी मच गई। जिसके बाद दमकल विभाग को सूचना दी गई।
सूचना पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीश प्रताप सिंह पुलिस बल व दमकल कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान चार गाड़ियों की मदद से फायर ब्रिगेड ने चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद भीषण आग पर काबू पाया। फैक्टरी मालिक नफीस व शमशाद ने बताया कि आग में 21 मशीनों सहित लाखों रुपये का माल जलकर राख हो गया है। सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट से आग लगना प्रतीत हो रहा है। मामले की जांच कराई जा रही है। हालांकि आग पर समय रहते काबू पा लिया गया था। जिसके कारण आग में कोई भी जनहानि नहीं हुई।
हापुड़ मुख्य अग्रिशमन अधिकारी मनु शर्मा- ने बताया की तंग गली में चार कमरों में चल रही पावरलूम फैक्टरी नियमविरुद्ध चल रही थी। रिहायशी और तंग गलियों में फैक्टरी – का संचालन नहीं किया जा सकता है। ऐसे में संबंधित फैक्टरी संचालक को नोटिस जारी किया जा रहा है। उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।