हापुड़। गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के तहसील रोड पर केनरा बैंक के बराबर में स्थित एसके कंप्यूटर रिपेयर की दुकान में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने से हड़कंप मच गया। आग लगने से दुकान में मौजूद हजारों रूपये का सामान जलकर राख हो गया।
रविवार की दोपहर तहसील रोड पर केनरा बैंक के बराबर में स्थित एसके कंप्यूटर रिपेयर की दुकान में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। आग लगने से दुकान में मौजूद एलसीडी, कार्टेज, कंप्यूटर प्रिंटर और अन्य सामान जलकर राख हो गया।
दुकान से धुआं निकलता देख आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और दुकान का शटर उठाया। लोगों ने दुकान का शटर उठाकर देखा तो दुकान में आग ने विकराल रूप धारण कर रखा था।
मौके पर मौजूद लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक दुकान में रखा हजारों का सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।