हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के अंतर्गत जरौठी रोड स्थित पीर के पास भारत गैस का गोदाम है। गैस गोदाम के एक कमरे में अचानक बैटरी फटनें सें आग लग गई। जिससे हड़कंप मच गया। इस दौरान यहां मौजूद एक कर्मचारी झुलसकर घायल हो गया। आनन फानन में गोदामकर्मियों ने उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। यहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे दिल्ली के एक अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। हालांकि दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है।
गढ़ रोड स्थित जरौठी रोड पर पीर के पास भारत गैस का गोदाम है। सोमवार को अचानक कमरे में रखी इन्वेर्टर की बैटरी फट गई। जिसके कारण कमरे में आग लग गई। बैटरी फटने की तेज आवाज सें आसपास के क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। इस दौरान कमरे में मौजूद कर्मचारी नौरत्न निवासी मोहल्ला सोटावाली झुलस गया। गोदाम कर्मियों ने आग लगने की सूचना पुलिस व दमकल विभाग को दी।
पुलिस व दमकल कर्मियों ने समय रहते हुए आग पर काबू पा लिया। झुलसे कामगार को गोदाम कर्मियों ने आनन फानन में गढ़ रोड स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया। यहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे दिल्ली के लिए रेफर कर दिया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी मनु शर्मा ने बताया कि बैटरी में शॉर्ट शर्किट के कारण आग लगना प्रतीत हो रहा है। आग पर काबू पा लिया गया है।