दस दुकानों से वसूला दो हजार का जुर्माना
जनपद हापुड़ के पिलखुवा में सोमवार की शाम जिला प्रोग्राम कॉर्डिनेटर (डीपीसी) की टीम ने तंबाकू और सिगरेट बेचने वाली दुकानों पर छापा मारा।
स्वास्थ्य विभाग के डीपीसी परीक्षित तेवतिया ने बताया कि सोमवार को स्वास्थ्य के लिए हानिकारक सामान बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ डूहरी से लेकर धौलाना कट तक अभियान चलाया गया।
उन्होंने बताया कि सिगरेट, गुटखा समेत अन्य वह सामान जिस पर स्वास्थ्य के लिए हानिकारक लिखा है, दुकानदार उसे नहीं बेच सकते हैं।
सोमवार को अभियान चलाकर ऐसे दस दुकानदारों का चालान कर दो हजार रुपये का जुर्माना वसूला। डीपीसी ने बताया कि ऐसे सामान प्रतिबंधित है, अगर चेतावनी के बाद भी कोई इन्हें बेचता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।