हापुड़ में ठोस तरल अपशिष्ट प्रबंधन योजना के अंतर्गत गांवों के तालाबों को गंदगी से बचाने के लिए फिल्टर चैंबर का निर्माण कराया जाएगा। इससे गंदा पानी सीधे न जाकर साफ होने के बाद तालाब में जाएगा।
तालाबों को गंदगी से बचाने के लिए प्रथम चरण में जिले के 44 गांवों में नालियों के रास्ते तालाबों में जाने वाले कचरे व ठोस पदार्थों को रोकने के लिए गांवों में तालाबों के किनारे फिल्टर चैंबर का निर्माण किया जा रहा है। इससे घरों से निकलने वाला गंदा पानी सीधे न जाकर साफ होने के बाद तालाब में जाएगा।
गांवों की स्वच्छता सुधारने के लिए प्रशासन प्रयासरत है। इसके लिए गांवों में गोष्ठी आयोजित कर ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। साथ ही उत्तम जैविक उवर्रक व बॉयो गैस बनाने के लिए ग्रामीणों को जानकारी दी जा रही है। इसके अलावा गांव के तालाबों को स्वच्छ बनाने के भी प्रयास किए जा रहे हैं।