हापुड़ में छुट्टी मनाने के बाद घर लौटने वाले लोगों को ट्रेन में सीट नहीं मिल रही है। क्योंकि इन दिनों ट्रेनें भरकर चल रही हैं। पद्मावत, कांशी विश्वनाथ, अवध असम एक्सप्रेस में तो वेटिंग 100 पार पहुंच गई है। वहीं मसूरी जाने वाले सैलानियों की संख्या कम नहीं हो पा रही है, जिससे इस ट्रेन में तो 150 अधिक सीटों पर वेटिंग चल रही है। ट्रेनों में लंबी वेटिंगके चलते यात्रियों के सामने सफर में बड़ी दिक्कतें खड़ी हो रही हैं।
जून में ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान अन्य जिलों में व्यापार या अन्य काम करने वाले लोगों ने अपने घर की तरफ रुख कर लिया था। लंबी दूरी तय करने के लिए अधिकतर लोग ट्रेन का सहारा लेते हैं। अब अवकाश समाप्त होने को तो लोग वापस लौटना शुरू हो गए हैं। सफर में कोई परेशानी न हो इसके लिए सीट आरक्षित करा लेते हैं।
लेकिन कुछ लोग सीटों का आरक्षण नहीं करा पाते हैं और उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ट्रेनों में इन दिनों घर लौटने लिए सीट आरक्षित कराने वाले लोगों को राहत नहीं मिल सकेगी। क्योंकि हापुड़ से गुजरने वाली कांशी विश्वनाथ, मसूरी एक्सप्रेस, अवध असम, लखनऊ मेल, सहित अधिकतर ट्रेनों में इन दिनों काफी लंबी वेटिंग चल रही है। ट्रेनों में वेटिंग यात्रियों के लिए मुश्किलें पैदा कर रही है। जिन लोगों ने पहले ही आरक्षण करा लिया था, उनका सफर आसान रहेगा। अगले पंद्रह दिनों तक इन ट्रेनों में सीट खाली नहीं दिखाई दे रही है।
स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह ने बताया कि गर्मी के मौसम में ट्रेनों में यात्रियों का दबाव बढ़ गया है। यात्रियों की राहत के लिए ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनों का संचालन भी किया जा रहा है। यात्रा सुगम बनाने के लिए लोगों ने पहले ही रिजर्वेशन करा लिए हैं, जिसकी वजह से वेटिंग लिस्ट काफी लंबी चल रही है।