जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर नगर के मोहल्ला अहाताबस्तीराम में एक युवक ने दूसरे युवक के साथ अभद्रता कर दी। जिसको लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी होने पर जमकर बवाल और मारपीट हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह ने बताया कि बुधवार रात पुलिस क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गश्त कर रही थी। करीब दब बजे सुभाष गेट के पास दो पक्षों के बीच आपस में विवाद होने की सूचना मिली।
अभद्रता के साथ गाली गलौज को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। जिसको लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई और जमकर बवाल व मारपीट हुई। सूचना के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आपस में विवाद कर रहे युवकों को शांत कराया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आपस में गाली गलौज को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। पहले पक्ष के आरोपी दीपक, दीनदयाल और पवन तथा दूसरे पक्ष से फिरोज, मजहर और मोनिस के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।