जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वरा में बुधवार की रात कोतवाली क्षेत्र के गांव बदरखा में गाली गलौज को लेकर दो पक्षों के बीच मामूली विवाद हो गया। कुछ समय बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, लाठी-डंडे चले। दोनों पक्षों के चार लोग घायल हो गए।
गांव निवासी दानिश और शाहिद के बीच बुधवार की शाम को आपस में कहासुनी हो गई थी। उस समय दोनों का फैसला करा दिया गया था। लेकिन उसके कुछ देर के बाद ही दोनों पक्षों के लोग आमने सामने आ गए और मारपीट शुरू हो गई। जिसमें दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले।
मारपीट के दौरान दोनों पक्षों के दानिश, जिशान, मलिक, शाहिद घायल हो गए। हंगामा होने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने दोनों पक्षों को शांत कराया। कोतवाली पुलिस का कहना है कि अभी किसी पक्ष की तहरीर नहीं मिली है।