हापुड़ के नगर कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली रोड स्थित सबली गेट के पास दो कारो में सवार हथियार बंद युवकों के बीच मारपीट व फायरिंग के मामले में पुलिस ने कार्यवाही की है। एसएसपी कॉलेज चौकी प्रभारी की तहरीर पर दोनों पक्षों के आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने मौके से डंडे व दो खोखा कारतूस बरामद किए हैं।
एसएसवी चौकी प्रभारी नवनीत सिंह ने बताया कि वह पुलिस टीम के साथ दिल्ली रोड पर चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच यहां से गुजर रहे कार सवार ने उन्हें सूचना दी कि सबली गेट के पास कुछ युवक बीच सड़क पर दो कार खड़ी करके एक दूसरे पर डंडों से हमला और फायरिंग कर रहे हैं। इससे मौके पर अफरा तफरी मच गई और दिल्ली रोड पर जाम लग गया। सूचना मिलने पर वह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो आरोपी फरार हो गए।
पुलिस जांच के दौरान आसपास के दुकानदारों ने शटर गिरा रखे थे और मार्ग अवरुद्ध था। आसपास के लोगों ने एक पक्ष के बब्बू त्यागी, अतुल त्यागी, सर्वज्ञ शर्मा, नन्नू व बिट्टू त्यागी और दूसरे पक्ष के सन्नी त्यागी, रोनक त्यागी व चिंटू त्यागी के नाम बताए पुलिस ने मौके से डंडे व दो कारतूस के खोखा बरामद किए हैं।
सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि एसएसवी चौकी प्रभारी की तहरीर पर दोनों पक्षों के आठ आरोपियों के खिलाफ मारपीट कर जान से मारने की नियत से फायरिंग करने व बलवा, सड़क को अवरुद्ध कर दहशत फैलाने आदि संगीन धारा 190, 191(2), 191(3), 115(2), 352, 351(2), 109, 126 (2) व 7 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। शांति व्यवस्था खराब करने वालो के खिलाफ सख्त कार्य्यवाही की जाएगी। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।