जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के गांव सरुरपुर में क्रिकेट मैच में हार-जीत को लेकर दो पक्षों के बीच हुई कहासुनी को लेकर विवाद में बदल गई। जिसके बाद मारपीट और झगड़ा हो गया। घटना में दो लोग घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। कोतवाली पुलिस ने दरोगा की तहरीर पर पुलिस ने दोनों पक्षों के आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
कोतवाली में तैनात दरोगा करन सिंह ने दी गई तहरीर में उल्लेख किया है कि शनिवार को वह पुलिस टीम के साथ गांव सरुरपुर में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान सूचना मिली कि दो पक्षों के बीच विवाद के बाद मारपीट हो रही है।
सूचना मिलते ही वह पुलिसकर्मियों के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए। जहां गांव निवासी इंसाफ अली, सुहैल, गुड्डू, आसिफ गांव के ही सलीम, इमरान, शेर मोहम्मद, मुरसलीम के अलावा अन्य लोगों के के बीच मारपीट हो रही थी। विवाद इतना बढ़ गया की दोनों ही पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। घटना में इंसाफ और फैजल घायल हो गए।
पुलिस कर्मियों को देखकर हंगामा और मारपीट कर रहे लोग भाग निकले। उन्होंने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। दरोगा ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि 27 दिसंबर को क्रिकेट मैच में हार-जीत को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई थी, उस समय ग्रामीणों ने दोनों पक्षों के बीच समझौता करा दिया था। इसके बावजूद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई, दोनों ही पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
आरोपियों द्वारा हंगामा करने के दौरान ग्रामीणों में दहशत का माहौल भी बन गया। कभी भी दोनों पक्ष आपस में विवाद को बढ़ा सकते हैं। सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि एसआई की तहरीर पर दोनों पक्षों के आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी गई है।