जनपद हापुड़ के धौलाना थाना क्षेत्र के गांव नारायणपुर बासंका में कचरा डालने को लेकर दो पक्षों के बीच हुआ विवाद, झगड़ा बन गया। दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई, लाठी-डंडे भी चले। पुलिस ने दोनों पक्षों के नौ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
एक पक्ष के प्रेमपाल ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले ऋषिपाल, सूरज उर्फ सौरभ, शैलेन्द्र, मनोज, पूजा व राशि ने उनके घर पर कचरा फैला दिया। विरोध करने पर पहले गाली गलौज की और फिर जान से मारने की नीयत से घर पर लाठी-डंडों से धावा बोल दिया। फिर ईंट-पत्थर से पथराव किया गया। इसमें उन्हें व उसके पुत्र मोंटी को गंभीर चोट आई। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने प्रेमपाल की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की है।
वहीं दूसरे पक्ष के सौरभ ने बताया कि घर के सामने कचरा डालने को लेकर जब पड़ोसी प्रेमपाल से जानकारी की गई तो वह लड़ने पर उतारू हो गया। गंदी गालियां देते हुए प्रेमपाल ने अपने पुत्र मोंटी और परिजनों के साथ मिलकर मारपीट कर दी। पुलिस ने सौरभ की तहरीर पर प्रेमपाल, मोंटी, राहुल व सोनी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।