जनपद हापुड़ के कुचेसर चौपला हाईवे-9 स्थित राजा जी हवेली ढाबे पर ग्राहक और स्टाफ में मारपीट हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि रविवार की रात पुलिस को हाईवे-9 स्थित राजा जी हवेली ढाबे पर बने गेम जोन में झगड़े की सूचना मिली। पुलिस के यहां पहुंचने पर ग्राहक व गेम जोन के स्टाफ के बीच हाथापाई हो रही थी।
जांच के दौरान ग्राहक रिहान निवासी गांव सलाई खेल रहा था। समय पूरा हो जाने पर स्टॉफ के अलाउद्दीन ने उसे खेलने से मना कर दिया। रिहान ने अपने तीन मिनट बचे होने की बात कही। इस पर रिहान व स्टाफ के अलाउद्दीन, पुष्पेंद्र व अंशू के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में ले लिया।