हापुड़ थाना देहात क्षेत्र के मोहल्ला तगासराय में रविवार को एक दुकान पर गुटखा उधार लेने के विवाद ने अचानक हिंसक झड़प और फायरिंग का रूप ले लिया। विवाद में दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले और एक युवक द्वारा फायरिंग किए जाने का भी आरोप है।
अयोध्यापुरी चौकी प्रभारी की तहरीर पर दोनों पक्षों के सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
कैसे शुरू हुआ विवाद?
चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक रमेशचंद्र गौतम के अनुसार, रविवार दोपहर करीब 2:30 बजे वह पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे, तभी उन्हें सूचना मिली कि मोहल्ला तगासराय में एक दुकान पर गुटखा उधार लेने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो रही है।
पुलिस जब मौके पर पहुंची तो देखा गया कि:
- होशियार, उसका पुत्र हिमांशु और निमेष
- दूसरी ओर से सुधीर उर्फ बब्लू, उसका पुत्र शिवम और यश
— लाठी-डंडों से एक-दूसरे पर हमला कर रहे थे और जान से मारने की धमकियां दे रहे थे।
फायरिंग से मचा हड़कंप
इसी बीच, काले रंग की स्कार्पियो कार में सवार सुधीर का साथी सिकंदर मौके पर पहुंचा और जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी।
हालांकि फायरिंग में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन स्थिति और तनावपूर्ण हो गई। फायरिंग के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। सिकंदर अपनी कार वहीं छोड़कर भाग गया, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।
एफआईआर दर्ज, गिरफ्तारी जल्द
सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि:
“अयोध्यापुरी चौकी प्रभारी की तहरीर पर होशियार, हिमांशु, निमेष, सुधीर उर्फ बब्लू, शिवम, यश और सिकंदर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।”
![]()
![]()
![]()