जनपद हापुड़ के धौलाना मसूरी-गुलावठी मार्ग स्थित सिवाया गांव के गेट के सामने रोडरेज की घटना को लेकर गांव नारायणपुर के लोगों ने गाजियाबाद जा रहे बुलंदशहर निवासी कार चालक और महिलाओं के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट कर दी l दोनों पक्षों के विवाद में, इस दौरान गांव सपनावत निवासी दो लोगों को गंभीर चोटें आई हैं।
पुलिस के अनुसार बुलंदशहर निवासी प्रशांत कुमार अपनी कार से अपने परिवार के साथ गाजियाबाद जा रहा था। जैसे ही वह सिवाया गेट के पास पहुंचा तो सामने से आ रहे एक डंपर चालक की लापरवाही के चलते कार सड़क से नीचे खेत में उतर गई।
डंपर चालक मौके से वाहन को लेकर भाग गया। उधर कार चालक ने डंपर का पीछा कर उसे नारायणपुर में ओवरटेक करके पकड़ लिया। इस दौरान दोनों पक्षों में हुई कहासुनी देखकर गांव नारायणपुर के लोग चालक के पक्ष में एकत्र हो गए। लोगों ने प्रशांत और उसकी कार में सवार महिलाओं के साथ मारपीट कर दी।
घटना की जानकारी होने पर दूसरे वर्ग के लोग मौके पर नारायणपुर पहुंच गए। जहाँ दोनों पक्षों में जमकर धारदार हथियार और पत्थरबाजी हुई। इस दौरान गांव सपनावत निवासी दो लोगों को गंभीर चोटें आई हैं।
थाना प्रभारी निरीक्षक कैलाश चंद शर्मा- ने बताया कि घटना की जानकारी जुटाकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।