हापुड़ शहर में मौसम में बदलाव से मरीजों को खांसी, जुकाम के साथ बुखार हो रहा है। जन आरोग्य मेले में रविवार को ऐसे 342 मरीज पहुंचे। साथ ही पेट संक्रमण, त्वचा रोग और गले के संक्रमण वाले भी 200 से ज्यादा मरीज उपचार के लिए पहुंचे।
मौसम बदलने के साथ ही खांसी, जुकाम और बुखार की समस्या से ग्रसित मरीजों की संख्या बढ़ी है। फिजिशियन डॉ. प्रदीप मित्तल ने बताया कि मरीजों पर वायरल का असर अधिक है। खांसी, छींक के साथ यह एक से दूसरे मरीज में तेजी से फैल रहा है। बुखार ठीक होने में तीन से पांच दिन का समय ले रहा है। ऐसे में मरीजों को विशेष सावधानी बरतने ही जरूरत है।
निजी और सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में बच्चे और बड़े उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। ईएनटी डॉ. मोहिनी सिंह ने बताया कि इस मौसम अधिक ठंडा, खट्टा खाने से गला जकड़ रहा है। पिछले एक सप्ताह में ऐसे मरीज बढ़े हैं, गले के साथ ही नाक, कान का संक्रमण भी बढ़ा है। हालांकि दवाओं से मरीज स्वस्थ हो रहे हैं।
नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अतुल आनंद ने बताया कि आंख आने वाले मरीजों की संख्या बढ़ी है, ऐसे मरीजों को चश्मा लगाकर रखने की सलाह दी गई है। जन आरोग्य मेलों में पहुंचे मरीजों में बुखार वाले सबसे अधिक रहे। जिन्हें दवा देकर वापस भेज दिया गया। हालांकि इन शिविरों में गंभीर रोगियों के लिए कोई सुविधा नहीं थी।