जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ थाने की चौकी पर तैनात एक महिला दरोगा ने संदिग्ध परिस्थिति में विषैला पदार्थ खा लिया। जिसे हापुड़ के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। हालांकि इस मामले में पुलिस अधिकारी और चिकित्सक चुप्पी साधे हुए हैं।
चौकी में तैनात दरोगा बुधवार दोपहर ड्यूटी दे रहीं थीं। इसी दौरान उनकी हालत बिगड़ गई, मुहं से भी झाग आने लगे। मामले की जानकारी पर उच्चाधिकारियों ने संज्ञान लिया। आनन फानन में उन्हें नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने इस संबंध में परिजनों को सूचना दे दी है, परिजन भी इस संबंध में कुछ बोलने को तैयार नहीं थे।
हालांकि चर्चा यह है कि महिला दरोगा ने संदिग्ध परिस्थिति में कोई विषैला पदार्थ खाया था, जिससे उनकी हालत बिगड़ी। वहीं इस मामले में अधिकारी और चिकित्सक चुप्पी साधे हुए हैं। पुलिस भी इस बारे में कुछ भी कहने से बच रही है।