हापुड़। पंजाब पुलिस द्वारा डीजीपी पंजाब गौरव यादव के नेतृत्व में पंजाब के जालंधर में ऑल इंडिया पुलिस कबड्डी क्लस्टर 2024-25 का आयोजन किया गया। क्लस्टर के दौरान कबड्डी, जिमनास्टिक, खो-खो और तलवारबाजी के पुरुष और महिला वर्ग के मुकाबले करवाये गए। जिसमे विभिन्न राज्यों की पुलिस बल की टीमों ने प्रतिभाग किया।
जिसमें यूपी पुलिस का प्रतिनिधित्व करते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस टीम में हापुड़ ज़िलें से प्रतिभाग करने वाली महिला कांस्टेबल नेहा तेवतिया द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रजत पदक हासिल किया गया।
रजत पदक हासिल करने के बाद हापुड़ पहुंची महिला कांस्टेबल नेहा तेवतिया की इस उपलब्धि पर एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने उत्साहवर्धन हेतु प्रदत्त मेडल पहनाकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।