जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव सदरपुर में दिवाली की रंगत कुछ फीकी नजर आ रही है, क्योंकि जहरीले सांप ने उनकी नींद उड़ाई हुई हैं। तमाम सुविधाओं के बावजूद रात में ग्रामीण घरों के बाहर सोने को मजबूर हैं। ग्रामीणों की दहशत कम होने का नाम नहीं ले रही है। सांप के आतंक से ग्रामीणों में खौफ है। वहीं ग्रामीण रात को खुले आसमान के नीचे सो रहे हैं।
करवा चौथ की रात गांव निवासी रिंकू के घर सांप काल बनकर पहुंचा, जिसने रिंकू की पत्नी और दो बच्चों को डस लिया। उपचार के दौरान तीनों ने ही दम तोड़ दिया। इसके बाद भी सांप का खौफ जारी रहा, जिसने दंपती व अन्य महिला को डसा। सर्पदंश की घटनाएं लगातार होने के कारण ग्रामीण दहशत में हैं। जो अपने आशियानों से बाहर सड़क किनारे सो रहे हैं, इस दौरान रात में कुछ ग्रामीण पहरा भी दे रहे हैं।
सांप के डर से कई परिवार गांव छोड़कर रिश्तेदारियों में चले गए। वहीं सांप अभी तक भी नहीं पकड़ा जा सका है, जिससे भयभीत अधिकांश लोग अभी तक भी गांव नहीं लौटे हैं। वन क्षेत्राधिकारी करन सिंह ने बताया कि सांप को पकडने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है, दिन-रात विभाग की अलग- अलग टीम काम कर रही हैं।