जनपद हापुड़ में सोमवार को राहुल गोयल ने मेरठ रोड स्थित एफसीआई के गोदाम का निरीक्षण किया। उन्होंने सरकार की नीतियों के संबंध में अधिकारियों कर्मचारियों को अवगत कराया।
भारत सरकार के भारतीय खाद्य निगम राज्य सलाहकार समिति उत्तर प्रदेश के सदस्य राहुल गोयल ने सोमवार को मेरठ रोड स्थित एफसीआई के गोदाम का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से खाद्यान्नों की खरीद, वितरण आदि के विषय में जानकारी की राज्य सलाहकार समिति सदस्य राहुल गोयल सोमवार दोपहर यहां पहुंचे थे। उन्होंने खाद्यान्नों की खरीद, गुणवत्ता, भंडारण, उठान एवं वास्तविक वितरण के बारे में जानकारी की। इसके अलावा राहुल गोयल ने सरकार की नीतियों के संबंध में अधिकारियों कर्मचारियों को अवगत कराया।