हापुड़ में रामपुर रोड और पटना मुरादपुर बिजलीघर के इंसुलेटर फुंकने से करीब 25 मोहल्लों की बिजली ढाई घंटे तक गुल रही, 20 हजारों उपभोक्ताओं को भीषण गर्मी से परेशान होना पड़ा। रात करीब साढ़े 11 बजे आपूर्ति सप्लाई सामान्य हो सकी। वहीं, प्रीत विहार बिजलीघर से दो घंटे का शटडाउन लेकर चार घंटे क्षेत्र को बंद रखा गया। जिस कारण उपभोक्ताओं को परेशान होना पड़ा।
भीषण गर्मी में रामपुर रोड बिजलीघर के इंसुलेटर में रात करीब 9 बजे फाल्ट हो गया, जिसके कारण 15 से अधिक मोहल्लों की आपूर्ति बाधित हो गई। इन मोहल्लों को पटना मुरादपुर बिजलीघर से जोड़ दिया गया, लेकिन रात में करीब दस बजे अधिक लोड पड़ने से पटना मुरादपुर बिजलीघर का इंसुलेटर भी फट गया।
इसके कारण सोटावाली, अंबेडकर नगर, सोहनपुर, पटना, गढ़ रोड, अनुज विहार, कोटला सादात, किलो कोना, चैनापुरी, मंसूरपुर, लोधीपुर, भीमनगर, गिरधारीनगर, कन्हैयापुरा, सुभाष नगर, शिवनगर, कविनगर, नवज्योति कॉलोनी की आपूर्ति बाधित हो गई। भीषण गर्मी और उमस से लोगों का हाल बेहाल हो गया। निगम कर्मियों ने किसी तरह फुंके इंसुलेटर दुरुस्त कर, प्रभावित इलाकों की सप्लाई बहाल कराई। इसके अलावा दिल्ली रोड बिजलीघर से जुड़े इलाकों में भी ट्रिपिंग की समस्या बनी रही।
उधर, नई विद्युत लाइन बनाए जाने के कारण प्रीत विहार बिजलीघर से दो घंटे का शटडाउन लिया गया। जिसके कारण चमरी, दिल्ली रोड की आपूर्ति बाधित हो गई। शहर के कई क्षेत्रों में रोजाना अलग-अलग समय पर 2 से 3 घंटे तक का बिजली संकट लोगों को झेलना पड़ रहा है। लेकिन चार घंटे बाद भी शटडाउन वापस नहीं किया। जिस कारण उपभोक्ताओं को भीषण गर्मी, उमस से परेशान होना पड़ा।