हापुड़ में हाईटेंशन लाइन में फाल्ट के कारण नगर पालिका की ट्यूबवेल पर लगी मोटर में खराबी आ गई। इस कारण चार मोहल्लेवासियों को 28 घंटे तक पेयजल आपूर्ति नहीं मिल सकी। मंगलवार दोपहर के समय फाल्ट ठीक होने के बाद आपूर्ति सुचारू हो सकी। 28 घंटे तक पानी न आने के कारण लोगों को तमाम दिक्कतें झेलनी पड़ीं। लोगों को पेयजल की समस्या से परेशान होना पड़ा।
“एक तरफ गर्मी और दूसरी तरफ पानी का संकट” ऐसे में गर्मी की दस्तक ने जलसंकट को भी न्यौता दे दिया। स्थानीय निवासी कुलदीप कुमार, राहुल सिंह, रमेश शर्मा, नितिन कुमार ने बताया कि सोमवार की सुबह करीब 11 बजे मोहल्ला कविनगर में बिजली की हाईटेंशन लाइन में फाल्ट हुआ था। इस कारण वहां लगी पानी की मोटर में भी खराबी आ गई। इसकी शिकायत लोगों ने नगर पालिका में की, लेकिन सोमवार को किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया।
मंगलवार की सुबह मौके पर टीम पहुंची और आपूर्ति सुचारू कराने के लिए अधिकारी प्रयास में जुटे। लगभग 28 घंटे तक मोहल्ला कविनगर, लक्ष्मणपुरा, हरजसपुरा, पन्नापुरी वासियों को आपूर्ति नहीं मिल सकी। इस कारण लोगों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ा। जरूरी कार्य निपटने में दिक्कतें हुई पेयजल आपूर्ति के लिए हैंडपंप आदि का लोगों ने सहारा लिया। नगर पालिका की ओर से कोई वैकल्पिक व्यवस्था न करने से भी लोगों में नाराजगी है। मंगलवार की दोपहर करीब तीन बजे जाकर फाल्ट और मोटर सही हो सके।
इस संबंध में नगर पालिका के ईओ मनोज कुमार का कहना है कि हाईटेंशन लाइन में फाल्ट हो गया था। ट्यूबवेल पर लगी मोटर में कुछ समस्या आ गई थी। मंगलवार दोपहर तीन बजे सही करा दिया गया है।