हापुड़ में हाईटेंशन लाइन में फाल्ट से सोमवार दोपहर करीब दस बजे पटना मुरादपुर बिजलीघर ठप हो गया। दो घंटे तक संबंधित क्षेत्र की सप्लाई बाधित रही। हापुड़ सीएचसी को आपूर्ति नहीं मिलने से सीटी स्कैन मशीन बंद रही, जिस कारण मरीजों को परेशानी हुई।
पटना मुरादपुर बिजलीघर से सोंटावाली, अंबेडकरनगर, प्रह्लादनगर, कृष्णानगर, पटना मुरादपुर, साकेत, गिरधारीनगर, अनुज विहार, सर्वोदय, भीमनगर, सुभाषनगर के करीब 22 मोहल्लों को सप्लाई दी जाती है। बाबूगढ़ से सब स्टेशन के लिए आने वाली लाइन में सुबह करीब दस बजे फाल्ट हो गया। जिस कारण पूरा बिजलीघर ठप हो गई, इससे जुड़े इलाकों की आपूर्ति बाधित हो गई। जिससे लोगों को बिजली संकट का सामना करना पड़ा।
हापुड़ सीएचसी को 24 घंटे सप्लाई का फीडर भी बंद हो गया। ऐसे में सीएचसी की आवश्यक सेवाएं बाधित हो गईं। जिस कारण मरीजों को परेशानी हुई।
सीटी स्कैन के लिए मरीजों को दो घंटे तक इंतजार करना पड़ा। दोपहर में करीब सवा 12 बजे प्रभावित इलाकों की सप्लाई बहाल हो सकी।
इसके साथ ही प्रीत विहार की आपूर्ति भी रातभर ठप रही। जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई। भीषण गर्मी से व तिलमिलाते रहे। सोमवार दिन में भी क्षेत्र की आपूर्ति बाधित रही। आए दिन समस्या से लोगों में रोष व्याप्त है। रात के समय होने वाले फाल्टों को अफसर ठीक नहीं कराते। जिस कारण पॉश इलाको में सप्लाई बाधित रहती है।
उपखंड अधिकारी तृतीय देवेंद्र कुमार- ने बताया की 33 केवीए की हाईटेंशन लाइन में फाल्ट के कारण बिजलीघर की सप्लाई बाधित रही थी। फाल्ट ठीक कर, प्रभावित इलाकों की सप्लाई बहाल करा दी गई है।