जिले में केबल बॉक्स में फाल्ट से सोमवार रात तीन घंटे तक 42 मोहल्लों की सप्लाई बाधित रही। भीषण गर्मी में लोग तिलमिला उठे। दिन में भी लीड फुंकने और ओवर लोडिंग से लोगों का बुरा हाल रहा।
दिल्ली रोड बिजलीघर से 60 से अधिक मोहल्लों को सप्लाई दी जाती है। सोमवार रात करीब आठ बजे यहां 33केवी लाइन के केबल बॉक्स में फाल्ट हो गया। एक, तीन, पांच और सात नंबर फीडर की सप्लाई बाधित हो गई। परेशान लोगों ने बिजलीघर पर फोन किया, लेकिन फाल्ट की सूचना पर उन्हें मायूस होना पड़ा।
तीन घंटे बिजली गुल होने से 42 मोहल्लों को गर्मी में रहना पड़ा। तीन घंटे उपभोक्ताओं को काफी परेशान नजर आये। केबल बॉक्स में फाल्ट के करण भीषण गर्मी में रात 11 बजे तक उपभोक्ताओं को परेशान होना पड़ा। वहीं, मंगलवार दिन में रफीकनगर, मोती कॉलोनी, नवाजीपुरा, किलो काना, कोटला सादात में ट्रांसफार्मर की लीड में फाल्ट से भी उपभोक्ताओं को परेशान होना पड़ा।
केबल बॉक्स में फाल्ट की वजह से आर्यनगर, जवाहर गंज, त्रिवेणीगंज, आर्यनगर, नगर पालिका, छज्जुपुरा, राजीव विहार, गोपीपुरा, सराय बसारत अली, रियाजुपुरा, कोठीगेट, खाई, नूरबफान गंज, माता मोहल्ला, कसेरठ बाजार, कोतवाली, तहसील, रफीकनगर, राजीव विहार, त्रिलोकीपुरम, मजीदपुरा, अलीनगर, कोटला मेवतियान, दिल्ली गेट, गद्दा पाड़ा, जगदीशपुरम, पीरबाउद्दीन, किशनपुरा, शंभुपुरा, आलोक, शांति विहार, दशमेशनगर, इंद्रानगर, कैलशन नगर, अशोक कॉलोनी, अलका कॉलोनी, गणेशपुरा, मधुबन कॉलोनी, इंद्रानगर, फ्रीगंज रोड, गंगापुरा, ज्ञानलोक, कचहरी इन मोहल्लों की सप्लाई रही प्रभावित।
अधिशासी अभियंता रमेश कृष्णानी- ने बताया की केबिल बॉक्स में फाल्ट के कारण इन मोहल्लों की सप्लाई प्रभावित रही थी। रात में ही फाल्ट को ठीक कर, सप्लाई बहाल करा दी गई है।