जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में गर्मी के मौसम में तापमान बढने के साथ ही ऊर्जा निगम के इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे हैं। अघोषित बिजली कटौती के साथ ही बिजलीघर में फाल्ट और आग की घटनाएं भी लगातार हो रही हैं। बुधवार की रात भी नए बिजलीघर में केबल बॉक्स में फाल्ट से नगर की बिजली आपूर्ति 8 घंटे तक बंद रही।
बिजली सप्लाई बाधित होने के कारण लोगों को गर्मी में परेशानियों का सामना करना पड़ा। इंवर्टर ठप होने से छोटे बच्चे और बुजुर्ग अधिक परेशान रहे। लोग गर्मी से बेहाल रहे, वहीं बिजली गुल रहने से बृहस्पतिवार की सुबह पेयजल आपूर्ति भी बाधित रही, जिससे पीने समेत अन्य कामों के लिए पानी लेने के लिए हैंडपंपों पर लोगों की भीड़ लगी रही। बिजली ना होने इस लोगो को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा।
रात भर बिजली गुल रहने से पालिका क्षेत्र की डेढ़ लाख से अधिक की आबादी को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। बृहस्पतिवार की सुबह निगम के कर्मियों ने केबल बॉक्स को सुधारने का काम शुरू किया, लेकिन काफी घंटे की मशक्कत के बाद भी कामयाबी नहीं मिल सकी।
जिसके चलते लाइन को पुराने बिजलीघर से जोड़कर आपूर्ति चालू की गई। सुबह आठ बजे के आसपास आपूर्ति शुरू हुई, लेकिन बार-बार कटौती के चलते आम लोगों का इसका सही ढंग से लाभ नहीं मिल सका।