जनपद हापुड़ में भीषण गर्मी से लोगों का बुरा हाल है। मंगलवार को तापमान 43 डिग्री पहुंच गया। ओवरलोड की मार झेल रहे तीन बिजलीघरों की सप्लाई ठप हो गई। वहीं, शहर, देहात में हर दस मिनट में ट्रिपिंग हुई। सुबह से शाम तक लाइन स्टाफ दौड़ता रहा, लेकिन सप्लाई सामान्य नहीं हो पाई।
हापुड़ डिवीजन में 97 हजार उपभोक्ता है, जिन्हें 14 बिजलीघरों से सप्लाई दी जा रही है। सर्दियों में ही मास्टर प्लान तैयार कर, अफसरों ने रिपोर्ट लगा दी थी कि गर्मियों में निर्वाध सप्लाई मिलेगी। बिजलीघरों की क्षमता वृद्धि भी हुई और बड़ी संख्या में नए ट्रांसफार्मर भी लगाए गए। लेकिन तापमान 43 डिग्री पहुंचते ही सारी व्यवस्थाएं धड़ाम हो गई हैं।
तापमान में बिजली की डिमांड काफी बढ़ गई है, लोड बढ़ने से फाल्ट हो रहे हैं। रात और दोपहर में बिजलीघर लोड तक नहीं ले पा रहे हैं। समूचे क्षेत्र में सप्लाई प्रभावित हो रही है, कहीं लोग ट्रिपिंग से परेशान हैं तो कहीं जर्जर तारों में आग लगने से सप्लाई प्रभावित हो रही है। सोमवार रात से लेकर अब तक बिजली की लेकर हाहाकार मचा हुआ है। सिर्फ सुबह तीन से सात बजे तक ही सप्लाई नॉर्मल हो रही है।
झुलसाती गर्मी में उपैड़ा बिजलीघर की इनकमिंग लाइन में सोमवार दोपहर करीब 12 बजे फाल्ट हो गया। जिससे छह गांवों की बिजली गुल रही, जिससे सप्लाई सात घंटे तक ठप रही। रात में भी इस बिजलीघर की सप्लाई प्रभावित रही थी। कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद फाल्ट को दुरुस्त किया।
रामपुर रोड बिजलीघर से जुड़े इलाकों में रातभर प्रभावित रही। इन मोहल्लों में 40 डिग्री तापमान के चलते एबीसी इंसुलेटर फुंक गए। एक के बाद एक इंसुलेटर फुंकने से करीब सात हजार घरों की सप्लाई बाधित रही। लोगों को भीषण गर्मी में परेशान होना पड़ा।
भीषण गर्मी में पटना मुरादपुर बिजलीघर से जुड़े इलाकों में रातभर ट्रिपिंग हुई। हर पांच से दस मिनट में फीडर सप्लाई देना बंद कर देते। ऐसे में रातभर लोग परेशान हुए, मंगलवार दोपहर में भी यही समस्या उत्पन्न हो गई। देहात क्षेत्र में हाल बेहाल रहा, अघोषित कटौती से लोगों के दिन का आराम भी उड़ गया।
अधिशासी अभियंता मनोज कुमार- ने बताया की बढ़ते तापमान में बिजली की डिमांड काफी बढ़ गई है, लोड बढ़ने से फाल्ट हो रहे हैं। जिन्हें तत्काल ठीक कराया जा रहा है। ट्रिपिंग की समस्या को रोकने के भी प्रयास किए जा रहे हैं।