हापुड़ | झमाझम बारिश के बाद मंगलवार सुबह दिल्ली रोड बिजलीघर से जुड़े करीब 20,000 घरों में बिजली आपूर्ति तीन घंटे तक ठप रही। सुबह 10 बजे एसएसवी पीजी कॉलेज के पास केबल बॉक्स में फॉल्ट आ गया, जिससे पूरे फीडर की सप्लाई बाधित हो गई।
बारिश ने पहले से बिगाड़ दी थी व्यवस्था
सोमवार रात बारिश के दौरान ही शहर के कई इलाकों में बिजली की आंख-मिचौली शुरू हो गई थी। मंगलवार सुबह तक आपूर्ति सामान्य होनी शुरू हुई ही थी कि तभी दिल्ली रोड बिजलीघर पूरी तरह बंद हो गया।
बिजली विभाग के कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर तीन घंटे की मशक्कत के बाद फॉल्ट को ठीक किया, तब जाकर दोपहर 1 बजे के आसपास आपूर्ति बहाल हो सकी।
किन-किन इलाकों में रही परेशानी?
- दिल्ली रोड बिजलीघर से जुड़े पूरे क्षेत्र की सप्लाई ठप रही।
- प्रीत विहार, पटना मुरादपुर और अतरपुरा बिजलीघर से जुड़े इलाकों में भी बारिश के दौरान बार-बार बिजली जाती रही।
- जरूरी कामकाज, स्कूल, ऑफिस जाने की तैयारी और दैनिक उपयोग में लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
अधिकारियों का बयान
अधिशासी अभियंता अशीष कौशल ने कहा:
“केबल बॉक्स में फॉल्ट आने से आपूर्ति प्रभावित रही थी। दिल्ली रोड बिजलीघर के भवन को लेकर सिविल विंग से पत्राचार किया गया है। उपभोक्ताओं को परेशानी न हो, इसका पूरा प्रयास किया जा रहा है।”
![]()
![]()
![]()