हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला काजीवाड़ा में दीवार पर गुटखा थूकने का विरोध करने पर कुछ लोगों ने एक व्यक्ति की लाठी डंडों से पिटाई कर दी।बचाव कराने आई उसकी पुत्री को भी आरोपियों ने पीटा। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करई है।
मोहल्ला निवासी मुन्ना ने बताया कि उसके घर के सामने एक दुकान है। इस पर मोहल्ले के ही इरशाद, गुलजारी व इरफान पहलवान पुत्रगण उम्मेद और फरमान गुटखा व बीड़ी पीकर दीवारों पर थूकते हैं।
27 जून की शाम साढ़े पांच बजे गुटखा थूकने को लेकर विरोध किया, तो आरोपियों ने उसकी लाठी-डंडों से पिटाई की। बचाव करने आई पुत्री को भी आरोपियों ने लाठी डंडों से जमकर पीटा। इसमें उसके दायें हाथ की हड्डी टूट गई। सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि तहरीर पर चार नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।