जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव पसवाड़ा से होकर गुजर रहे गंगा एक्सप्रेसवे पर मिट्टी भराव का कार्य तीसरे दिन भी बंद रहा। किसान भुगतान मिलने पर ही भराव कार्य चालू करने देंगे। जिससे निर्माण कार्य भी प्रभावित हो रहा है।
गांव पसवाड़ा में किसान ब्रजेश, लोकेश, सतीश, रामदास, मूलचंद, सुनील समेत अन्य किसानों के खेतों से गंगा एक्सप्रेसवे पर भराव के लिए अनुमति कार्यदायी संस्था द्वारा ली हुई है। जिसके बाद से कई माह से खेतों से मिट्टी उठाकर एक्सप्रेसवे पर डाली जा रही है। ब्रजेश ने बताया कि काफी समय से ठेकेदार ने मिट्टी उठाने का भुगतान नहीं किया है। करीब दो माह से ठेकेदार किसानों को कोई न कोई बहाना बनाकर टरका रहा है।
उन्होंने बताया कि 25 से 30 लाख रुपये का भुगतान बकाया है। गुस्साए किसानों ने पहले भी ठेकेदार द्वारा भुगतान न होने पर कार्य को बंद करा दिया था। किसानों ने कहा कि ठेकेदार से भुगतान न होने पर कार्य बंद कराकर पुलिस को सूचना देकर डंपर खड़े करा दिए थे, लेकिन तहसील प्रशासन और कंपनी के ठेकेदारों के आश्वासन पर कार्य चालू करा दिया था। इसके बावजूद ठेकेदार ने भुगतान नहीं किया, लेकिन अब काम तब तक बंद रहेगा जब तक किसानों का भुगतान नहीं होता है।
एसडीएम अंकित कुमार वर्मा का कहना है कि कार्यदायी संस्था के अधिकारियों से वार्ता कर जल्द भुगतान कराया जाएगा।