जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में पहाड़ों और मैदानी क्षेत्रों में बारिश, बिजनौर बैराज से डिस्चार्ज के चलते गढ़ क्षेत्र में गंगा के जलस्तर मे उतार-चढ़ाव का दौर चल रहा है। फिलहाल गंगा का जलस्तर सामान्य बना हुआ है। लेकिन बाढ़ की संभावना के चलते ग्रामीणों में दहशत बरकरार है।
तीन-चार दिनों से लगातार बढ़ रहे गंगा के जलस्तर से किसान परेशान है। गत माह हुई झमाझम बारिश के चलते गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही थी। वहीं बिजनौर बैराज से भी डिस्चार्ज के कारण जलस्तर बढ़ गया था। 27 जून को गंगा उफान की तरफ बढ़ रही थी, लेकिन डिस्चार्ज कम होने के चलते 29 जून की देर शाम तक जलस्तर में भारी गिरावट दर्ज की गई।
जलस्तर 198.50 मीटर घटकर 197.64 मीटर तक पहुंच गया। वहीं पिछले पांच दिनों से जलस्तर लगभग स्थित चल रहा था। मंगलवार की शाम तक आठ सेंटीमीटर की बढ़त दर्ज हुई। जिससे किसानो को लगातार बाढ़ का डर सता रहा है। मेरठ बाढ़ नियंत्रण कक्ष के अनुसार मंगलवार की शाम ब्रजघाट गंगा जलस्तर 197.72 मीटर दर्ज किया गया है।
एसडीएम अंकित कुमार वर्मा का कहना है कि गंगा के जलस्तर में मामूली बढ़ोतरी हुई है। वर्तमान में जलस्तर बाढ़ के निशान से काफी दूर है। प्रशासनिक स्तर पर बाढ़ से निपटने के सभी इंतजाम पूरे हैं।