हापुड़ में फसलों के एमएसपी की गारंटी, स्वामीनाथन कमेटी फार्मूला लागू करने समेत पांच मांगों के निस्तारण को लेकर भाकियू टिकैत के आह्वान पर किसानों ने शुक्रवार को ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा निकाली। किसानों ने नारेबाजी कर जिला मुख्यालय पर डीएम को ज्ञापन सौंपा। जाम से बचने के लिए रूट डायवर्जन करना पड़ा।
ततारपुर बाईपास पर भाकियू जिलाध्यक्ष दिनेश खेड़ा व युवा जिलाध्यक्ष ज्ञानेश्वर त्यागी के नेतत्व में किसान एकत्र हुए। 500 से ज्यादा ट्रैक्टरों पर सवार किसानों ने दोपहर 12 बजे जिला मुख्यालय के लिए कूच किया। दोनों जिलाध्यक्षों ने कहा कि दिल्ली में आंदोलन में हुए समझौते के अनुसार किसानों को फसलों की एमएसपी गारंटी कानून का लाभ दिया जाए। फसलों का दाम तय करने के लिए स्वामीनाथन कमेटी के फार्मूले को लागू किया जाए।
जिले से गन्ना खरीद करने वाले तीन चीनी मिल किसानों का एक सत्र का पैसा रोककर भुगतान करते हैं, 960 करोड़ से ज्यादा का ब्याज इन मिलों पर है। पांच किलोमीटर तक निकाली गई यात्रा में किसानों ने नारेबाजी कर जिला मुख्यालय पर डीएम को प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। ट्रैक्टर मार्च के दौरान जाम से बचने के लिए रूट डायवर्जन भी करना पड़ा। ज्ञापन सौंपने वालों में नीलम त्यागी, कल्पना देवी, सरिता देवी, धनवीर सिंह शास्त्री, शब्बू चौधरी, महिपाल सिंह, विरेंद्र सिंह, कुंवर खुशनूद, जन्म सिंह, धर्मवीर सिंह आदि शामिल रहे।