जनपद हापुड़ के ग्राम खड़खड़ी में नलकूपों पर विद्युत मीटर लगाने पहुंची बिजली विभाग की टीम को फिर से विरोध का सामना करना पड़ा।
किसानों ने नलकूपों पर मीटर लगाने पहुंची टीम को बिना मीटर लगाए ही वापस लौटने पर मजबूर कर दिया। बिजली विभाग की टीम में शामिल रिंकू, विनय और हरेंद्र आदि बुधवार दोपहर ग्राम खड़खड़ी में नलकूपों पर मीटर लगाने पहुंचे।
टीम के आने की सूचना भारतीय किसान यूनियन के युवा जिला अध्यक्ष ज्ञानेश्वर त्यागी को मिली तो वे किसानों के साथ मौके पर पहुंच गए।
उन्होंने टीम को मीटर लगाने से रोकते हुए कहा कि बार बार विरोध के बावजूद किसानों के नलकूपों पर मीटर लगाए जाने का प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि बिजली विभाग के अधिकारियों को बार बार चेतावनी दी जा रही है कि वे किसानों के नलकूपों पर मीटर लगाने का प्रयास न करें। धर्मवीर त्यागी, जयभगवान त्यागी, निर्दोष त्यागी, दीपेश त्यागी, अजय चौधरी, दीपेश त्यागी, मनिंद्र सिंह, कुलदीप त्यागी आदि रहे।