जनपद हापुड़ के मसूरी गुलावठी रोड औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक अंतरराष्ट्रीय पेय पदार्थ बनाने वाली कंपनी के मुख्य गेट के सामने भारतीय किसान यूनियन ने प्रदर्शन कर स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए मांग की गई।
जानकारी के मुताबिक सोमवार को किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष पवन हूण ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र में स्थापित इकाइयों की स्थापना के समय किसानों से रोजगार का वादा किया गया था जिसे आज तक पूरा नहीं किया गया है।
औद्योगिक इकाइयां वायु और जल प्रदूषण फैलाते हुए किसानों की फसल को खराब कर रही हैं जिसका मुआवजा किसानों को मिलना चाहिए। उन्होंने मजदूरों की ठेकेदारी प्रथा पर रोक लगाते हुए पानी के अत्याधिक दोहन को रोकने की मांग की।
बाकी उन्हें चेतावनी देते हुए कहा कि अगर प्रशासन ने उनकी मांगे नहीं मानी तो अनिश्चितकालीन धरना देने के लिए विवश होना पड़ेगा। जिसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।
किसान नेता मनोज नागर ने बताया कि सोमवार को सांकेतिक प्रदर्शन का आयोजन किया गया है । अगर प्रशासन नहीं चेता तो आगामी प्रदर्शन अनिश्चितकालीन के लिए होगा। इस दौरान भारी संख्या में किसान नेता एवं क्षेत्र के आसपास के लोग मौजूद रहे।